Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

इमरान के मंत्री ने हाफिज सईद को बचाने की कसम खाई, कहा- सरकार ऐसे लोगों के साथ

0
289

लाहौर.इमरान सरकार में गृहराज्य मंत्री ने 2008 में मुंबई हमलों के दोषी हाफिज सईद पर कार्रवाई को लेकर सरकार के दावे की पोल खोल दी। लीक हुए एक वीडियो में मंत्री शहरयार अफरीदी आतंकी हाफिज सईद को बचाने की कसम खाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि अफरीदी मिल्ली मुस्लिम लीग के नेता से बात कर रहे हैं। इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि अमेरिका के दबाव में चुनाव आयोग सईद की पार्टी का राजनीतिक दल के तौर पर पंजीकरण नहीं होने दे रहा।पार्टी को आतंकी संगठन घोषित करने की कोशिश हो रही है। इस परउन्होंने कहा, “हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

‘असेंबली आकर देखें हम हाफिज जैसे लोगों का समर्थन कर रहे’

अफरीदी ने कहा, ‘‘जब तक हम (पाकिस्तान तहरीर-ए-इंसाफ पार्टी)सरकार में है, हाफिज सईद जैसे लोग जो पाकिस्तान के हित में बात करते हैं, हम उनके साथ हैं। यह हमारा भरोसा है। मैं आपसे नेशनल असेंबली आकर यह देखने का अनुरोध करता हूं कि हम सही राह पर चल रहे लोगों का समर्थन कर रहे हैं या नहीं।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Leaked video shows Pak minister vowing to ‘protect’ Hafiz Saeed and his party