चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। मोहाली, ब्रिटेन ने दुनियार भर से अच्छे हुनरमंद तथा प्रतिभाशील लोगों को बुलाने के लिए नया प्वाइंट आधारित इमीग्रेशन सिलसिला शुरू किया है। इसने ऐसा करके कम हुनरमंद तथा नौसिखयों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। इंगलैंड की गृह सचिव प्रीती पटेल ने इस नए इमीग्रेशन सिलसिले का ऐलान किया है, जो पहली जनवरी 2021 से लागू होगा, जब इंगलैंड यूरेपियन यूनियन से बाहर हो जाएगा। गृह सचिव के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इस नए इमीग्रेशन प्रक्रिया से बाहरी स्वतंत्र आवाजाही बंद हो जाएगी तथा सरहदों पर दोबारा कंट्रोल होगा तथा लोगों का विश्वास बहाल होगा। नई प्रक्रिया हुनरमंद वर्करों के लिए इंगलैंड आने के लिए सरल, असरदार तथा पुख्ता इंतजाम करेगा। यह यूरेपियन यूनियन तथा भारत जैसे गैर यूरेपियन देशों पर एक तरीके से लागू होगा। यह प्रक्रिया उम्मीदवार की योगयता, हुनर तथा प्रतिभा के आधार पर वेतन आदि तय करेगी, जो अंकों पर आधारित होगा। उनकी इंगलिश भाषा में कुशलता जरूरी होगी। उम्मीदवार को अच्छी सेलरी तथा आवास के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक लेने अनिवार्य होंगे। इससे हुनरमंद लोगों को रोजगार का अच्छा अवसर मिलेगा। डाक्टरों तथा नर्सों जैसे हुनर में विशेष छूट दी जाएगी, क्योंकि इन क्षेत्रों में वर्करों की कमी है।विश्व के बड़े इमीग्रेशन सेवा ग्रुप डब्लयू.डब्लयू.आई.सी.एस. के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर लेफ्टीनेंट कर्नल बी.एस. संधू ने बताया कि प्वाइंट आधारित नया इमीग्रेशन सिलसिला भावी इमीग्रेंटस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उन्होंने कहा कि यह उन योगय उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है, जो इंगलैंड में जाना तथा वहां रहना चाहते हैं। यह प्रक्रिया भारतीय उम्मीदवारों के लिए इंगलैंड के अर्थचारे का हिस्सा बनने के लिए एक बड़ा अवसर है।