चंडीगढ़। प्रदूषण को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एयरपोर्ट के बाहर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताअों ने काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के काफिले पर चिट्टा भी फेंका। हालांकि केजरीवाल बिना किसी बाधा के वहां से निकल गए। दूसरी ओर, केजरीवला पंजाब के अपने विधायकों से बिना मिले ही दिल्ली लौट गए।
केजरीवाल चंडीगढ़ में करीब चार घंटे तक रुके। पार्टी ने यूटी गेस्ट हाउस में उनके खाने का इंतजाम किया था। करीब 12 विधायक यूटी गेस्ट हाउस में इंतजार करते रहे, लेकिन केजरीवाल हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ लंच करके सीधा एयरपोर्ट निकल गए। हालांकि, बाद में करीब आधे घंटे तक केजरीवाल ने एयरपोर्ट पर ही विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल खैहरा, डिप्टी कन्वीनर अमन अरोड़ा, वरिष्ठ नेता कंवर संधू व रूपेंदर कौर रूबी आदि से मुलाकात की।
इससे पहले केजरीवाल का काफिला जैसे ही एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए निकला तो अकाली दल के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ता काले झंडे दिखाते हुए सड़क के किनारे डट गए। अकाली कार्यकर्ता ड्रग्स मामले में फाजिल्का कोर्ट द्वारा आप विधायक दल के नेता सुखपाल खैहरा को जारी किए गए समन को लेकर प्रदर्शन किया। वे खैहरा को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।
अकालियों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और पालीथिन में बंद ‘चिट्टा’ (नशे का पाउडर) भी फेंका। हालांकि पाउडर केजरीवाल के काफिले पर नहीं गिरा और दिल्ली के मुख्यमंत्री का काफिला बगैर किसी विघ्न के निकल गया।
प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बैठक की अपील पर कांग्र्रेस के पंजाब प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि पैसे का काम पैसे से ही होगा। पंजाब का खजाना खाली है। केजरीवाल को इतनी ही चिंता है, तो वह पंजाब को बिना ब्याज का सॉफ्ट लोन दे दें। कल ही उनकी कैप्टन के साथ बैठक हो जाएगी।