गुरूग्राम 07.04.2021
सिविल डिफेन्स टीम को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला कल्याण समिति रैडक्रास की ओर से वाकी-टाकियाॅ भेट की। जिससे कि जिले में किसी भी आपातकालीन घटना की सूचना तुरन्त एक दूसरे को मिल सके।
उपायुक्त ने सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन एन0 सी0 शर्मा को सभी वाकी-टाॅकियाॅ भेट करते हुए कहा कि वो अपनी टीम के माध्यम से लोगों को मास्क और सेनिटाईजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरुक कर उनको मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग के लिए कहे। उन्होनें आगे कहा कि कोरोना के केस दिन-प्रतिदिन सक्रिय हो रहे है इन बढ़ते हुए केस की रोकथाम के लिए ये जागरुकता अत्यन्त आवश्यक है।
उपायुक्त ने सिविल डिफेन्स टीम को जागरूकता के लिए वाहन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर, चीफ सिविल डिफेन्स मोहित, डिप्टी चीफ जगदीश पवेजा भी उपस्थित थे।