आने वाली फिल्म सराभा-कराई फॉर वॉर का पोस्टर रिलीजज़

0
375

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। अग्रेंजो के खिलाफ आजादी की लड़ाई हिन्दुस्तान के इतिहास की एक सबसे बड़ी मुहीम थी। इस लडऩे वाला हर इक क्रांतिकारी को बराबर की इज्जत मिलती है। इन्हीं बेधक क्रांतिकारियों में से एक हैं करतार सिंह सराभा जो हमारे देश की आजादी के लिए हस्ते हस्ते शहीद हो गए। कवीरा जो कि हॉलीवुड की दी ब्लैक प्रिंस जैसी फिल्में बना चुके हैं, वह पंजाबी फिल्म सराभा-क्राई फॉर वार का निर्देशन करेंगे। यह फिल्म करतार सिंह सराभा की आजादी की लड़ाई में दिए योगदान पर आधारित होगी। निर्माताओ ने करतार सिंह साराभ के 104 वें शहादत दिवस पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया।कविरा फिल्म का निर्देशन करेंगे और जपतेज सिंह, मुकुल देव, कवीरा, मलकीत रौणी, महाबीर भुल्लर, जसपिंदर चीमा, कँवर ग्रेवाल और जसबीर जस्सी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। पोस्टर रिलीजज़ के मौके पर निर्देशक कवीरा ने कहा, करतार सिंह सराभा इक मिसाल है जिन्होने भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों में देश की आजादी का जज्बा जगाया। उन्होंने लहर की शुरआत की ।उन्होंने कहा की मैं चाहता हूँ की आज के बच्चों को भी पता चले के किस तरह वह अपनी आराम छोडक़र देश की आजादी के लिए उतर गए। केवल 19 साल की उम्र में ही शहादत हो गए मगर फिर भी पंजाब के लोग उनको आज बह याद करते हैं। मुझे उम्मीद है की लोग हमारी फिल्म को वह उतना ही प्यार देंगे जितना वह करतार सिंह सराभा को देते आये हैं। अरविन्द सिंगला, कुलदीप शर्मा, विपाशा कश्यप और डॉक्टर सरबजीत हुंदल इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फील 21 फरबरी को रिलीज होगी जिस दिन गदर पार्ट का बह निर्माण हुआ था।