संगरूर। मंडी फीस बचाने का लालच देकर किसानों से अपनी दुकान पर फसल बेचने के लिए उत्साहित करके उनके खून-पसीने की कमाई को हड़प करने वाले धूरी अनाज मंडी के आढ़ती, उसके मुनीम व साथी को धूरी पुलिस ने थाइलैंड से गिरफ्तार किया है। उक्त आढ़ती ने अपने शातिर दिमाग प्लान से किसानों की खून पसीने की कमाई की 1.57 करोड़ की ठगी की।
धूरी की अनाज मंडी में ही एक अन्य आढ़ती के पास करीब दस वर्ष बतौर मुनीम काम करने वाला यह शातिर खुद ही मंडी में आढ़ती बनकर बैठ गया अौर किसानों को लुभाकर उनकी फसल अपने नाम पर बेचकर उन्हें मंडी फीस बचाने का लालच देता था। फिर सारी रकम अपने खातों में जमा कर किसानों को अपने नाम पर चेक सौंप देता था।
जब किसान बेची फसल की रकम लेने के लिए यह चेक खाते में जमा करते तो उक्त अाढ़ती के खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो जाता। उसने किसानों के डेढ़ करोड़ से ज्यादा हड़प लिए और थाईलैंड भाग गया। पुलिस ने उसके पास से 57 लाख रुपये की नकदी, 2 किलो 629 ग्राम सोना बरामद किया है।