आज सुबह चण्डीगढ़ पुलिस ने दो कांग्रेस नेताओं पवन कुमार बंसल और एच एस लक्की को जसबीर सिहं बंटी को मिलने दिया। अपने घर से जसबीर सिंह बंटी और उनके पिता ने विक्टरी साईन दिखाते हुए अपनी फोटो मीडिया को जारी किए और कहा कि वह हमेशा से कांग्रेस के साथ थे और हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते वह मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस लेना चाहते हैं पर बीजेपी हर कदम पर उन्हें ऐसा करने से रोक रही है। बंटी को 17 जनवरी को निगम में पेश होने का नोटिस भी भाजपा के षडयन्त्र का एक हिस्सा है। जसबीर सिहं कल 18 जनवरी को ही अपनी पार्टी के अन्य पार्षदों के साथ नगर निगम पहुंचेंगे।
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को यह डर सता रहा है कि कांग्रेस – आप गठबंधन के मेयर बनने के बाद पिछले 9 साल में किए करोड़ों के उनके घोटालों की पोल खुल जाएगी। इसी डर से बीजेपी हर तरह के हथकंडे अपना कर मेयर चुनावों में रोड़े अटका रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चण्डीगढ़ के जागरूक एवं पढ़े लिखे निवासी बीजेपी के ऐसे अलोकतांत्रिक और तानाशाही कृत्यों को कभी माफ़ नहीं करेगी।
इस बीच चण्डीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह कल मेयर चुनाव वाले दिन सुबह 11 बजे सैक्टर 17 में नगर निगम के सामने वाले मैदान में पहुंचे।