आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री मानस चेतना केंद्र सारंगपुर चंडीगढ़ में सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन विश्व कल्याण के लिए किया गया।पूजा और यज्ञ गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्री सिताब सिंह जी और मुख्य ट्रस्टी श्री उमाशंकर शर्मा जी द्वारा कराया गया। गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्री उमाशंकर शर्मा जी ने गुरुदेव के जीवनी और उनके द्वारा रचित साहित्य की बहुत ही मार्मिक परिचर्चा प्रस्तुत की जिससे सभी श्रद्धालु लाभान्वित हुए। इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी और जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रभु नाथ शाही जी ने पर्यावरण की चर्चा करते हुए गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संवर्धन के लिए कार्यों की चर्चा की और समस्त परिजनों से आग्रह किया कि हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दें और धरती माता को हरा भरा बनाएं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष गायत्री परिवार द्वारा हजारों पौधे लगाए गए और औषधीय पौधे बांटे गए, उसी प्रकार इस वर्ष भी सभी परिजनों को सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम निश्चित किया जाएगा। अंत में गायत्री मानस चेतना केंद्र के व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ ट्रस्टी श्री यशपाल तिवारी जी ने सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज के यज्ञ में सम्मिलित होने पर धन्यवाद किया और अंत में प्रसाद वितरण किया गया। आज के हवन कार्यक्रम में अजय दुबे,सत्यपाल शर्मा ,सुभाष शर्मा, शिव भगवान , रजनीश राणा और अन्य परिजन सम्मिलित हुए।