लश्कर ए तैयबा के आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. व्हाइट हाउस ने आतंकी सईद की रिहाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को आगाह किया गया है.
शनिवार देर रात बयान जारी कर व्हाइट हाउस ने कहा कि अगर सईद की गिरफ़्तारी के संबंध में जल्द से जल्द कोई उचित कदम नहीं उठाया तो यह पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों पर नाकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
बता दें कि हाफिज सईद को हाल ही में पाकिस्तान की एक अदालत से रिहा कर दिया गया था. जिसके बाद से भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान के इस रवैये पर आपत्ति दर्ज कराते हुए आतंकी हाफिज सईद को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
पाकिस्तान की मंशा पर हो रहा शक
व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आतंकी हाफिज का इस तरह से छूट जाना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आतंकी के खिलाफ मुकदमा चालने में विफल रहा है, जिसका फायदा सीधे तौर पर आंतकी को मिला और वो एक बार फिर बरी हो गया.
बयान में कहा गया है कि जिस तरह से आतंकी को पाकिस्तान की अदालत से रिहाई दी गई है, उससे अपनी धरती को आतंकवादियों के लिए पनाहगाह नहीं बनने देने और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात करने वाले पाक की मंशा पर शक होने लगा है.
वैश्विक मंच पर पाक की छवि को नुकसान
अमेरिका ने कहा कह जब तक पाकिस्तान हाफिज सईद को जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया के तहत बंदी नहीं बनाता और उसके अपराधों पर अंकुश नहीं लगाता तब तक दोनों देशों की रिश्तों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. अमेरिका ने पाकिस्तान को आगाह किया कि उसकी यह हरकत वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है.
भारत ने जता चुका है चिंता
आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर भारत पहले ही अपनी चिंता जता चुका है. भारत ने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान की अदालत ने आतंकी सईद को रिहा किया है उससे साफ होता है कि पाकिस्तान आंतकियों को सजा देने को लेकर गंभीर नहीं है.