चंडीगढ़, 14 सितंबर। पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 14 सितंबर 2020 को परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘हिंदी हैं हम’ प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा मुख्य वक्ता डॉ. इरशाद कामिल के द्वारा की गई।
विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों से 117 कविताएं प्राप्त हुईं। इनमें से निर्णायक मंडल द्वारा कलकत्ता विश्वविद्यालय, कलकत्ता के अभिषेक पाण्डेय की कविता ‘हिंदी का हो रहा सोलह श्रृंगार’ को 2000रू का प्रथम पुरस्कार, पंजाब विश्वविद्यालय के संध्याकालीन विभाग की अंजली की कविता ‘हिंदी – सरिता’ को 1500रू का द्वितीय पुरस्कार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संदीप त्रिपाठी की कविता ‘ज्ञान राशि की चली हवाएं’ को 1000रू का तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण – पत्र वितरित किए जाएंगे।