केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और वित्तीय सेवा के सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि 20 जनवरी से बैंकों की ओर से दी जाने वाली फ्री सेवाएं बंद करने का कोई प्लान नहीं है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बाद यह बयान आया है.
दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलने लगी कि सार्वजनिक बैंकों की तरफ से दी जा रही फ्री सेवाएं 20 जनवरी 2018 से बंद कर दी जाएंगी. खबर यहां तक आई कि अगर अब आप बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो इसके लिए भी आपको चार्जेज देने होंगे
राजीव कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी सभी खबरें अफवाह हैं.
इस बारे में इंडियन बैंक असोसिएशन (आईबीए) की तरफ से भी सफाई आई है. आईबीए की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया मेंं गलत खबरें फैलाई जा रही हैं.
साभार : ट्विटर
असोसिएशन ने साफ कहा है कि ऐसी खबरें अफवाह हैं. इस बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है.