Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

अपने से दोगुनी हाइट के जोकर के साथ वाइन का पैक चियर करती नजर आईं काजोल, पत्नी को किसी और के साथ देख भागते हुए आए अजय देवगन, करने लगे अजीबोगरीब हरकतें

0
378

मुंबई. काजोल ने हाल ही हॉलिडे की नई फोटोज पोस्ट की हैं। इन फोटोज में काजोल अपने से दोगुनी हाइट के जोकर के साथ वाइन का पैक लिए चीयर करती नजर आ रही हैं। पत्नी काजोल को जोकर के साथ मस्ती करता देख अगले ही फ्रेम में भागते हुए अजय देवगन आ गए और अजीबोगरीब हरकतें करते दिखाई दिखे। दरअसल अजय और काजोल नए साल का जश्न मनाने मालदीव गए थे। वहीं से कपल बैक टू बैक अपने हॉलिडे फोटोज शेयर कर रहा है। हाल ही में कपल ने फैमिली फोटोज शेयर की थीं जिसमें अजय और काजोल बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ वक्त बिताते दिख रहे थे। इधर स्विमसूट में दिखीं ऐश्वर्या राय…

– न्‍यू ईयर 2019 की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए सभी ने अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट किया। ऐश्वर्या राय ने भी पति अभिषेक बच्‍चन और बेटी आराध्‍या के साथ नए साल का जश्‍न मनाया।
– अभिषेक ने न्‍यू ईयर पर इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्‍ट की हैं। फोटोज में ऐश्‍वर्या ब्लैक कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं।
– बोल्ड लुक में दिखी ऐश ने पति-बेटी के साथ बीच पर न्यू ईयर एन्जॉय किया। फोटोज शेयर कर उन्‍होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aishwarya rai in swimsuit holidaying with hubby abhishek and daughter aaradhya: kajol enjoying holiday time with ajay devgan in maldives