अखिल भारतीय ओपन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप*
राष्ट्रीय बाल भवन,
नई दिल्ली
सम्माननीय मुख्य अतिथि … श्रीमती रश्मि राय, संस्थापक और निर्देशक ॐ टीम, उप प्रधान, हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन,
श्री पी.एस गिल (भारत के उप निदेशक , संसद भवन)
श्री सुनील भट्ट (एम.पी.एड, एम फिल, सीबीएसई पर्यवेक्षक, एनसीसी)
श्री चुन्नी लाल (बी.पीड सीबीएसई पर्यवेक्षक स्केटिंग)
आयोजक श्री राजन वर्मा संस्थापक भारत खेल प्रबंधन समूह रहे।
श्रीमती रश्मि राय, संस्थापक और निर्देशक ॐ टीम,
भारत स्पोर्ट्स एडमेंस इंडिया भारत खेल के अध्यक्ष श्री राजा राम वर्मा के द्वारा अवार्ड व मेडल वितरित किये गए।
अखिल भारतीय ओपन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी कोच और स्केटर्स क़ो धन्यवाद। आप सभी बहुत प्रतिभावान प्रतिभागियों रहे हैं ।
आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं और हम आपके प्रयासों की सराहना करते हैं। एक अद्भुत दिन रहा।