Chandigarh April 22, 2022
अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस
आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को संस्कृत विभाग द्वारा प्रो. वी.के अलंकार की अध्यक्षता में अर्थ डे (अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस) हर्षोल्लास सहित मनाया गया। इस कार्यक्रम को दो चरणों में रखा गया था, प्रथम – वृक्षारोपण एवं द्वितीय – संवाद व परिचर्चा। कार्यक्रम का शुभारम्भ वृक्षारोपण से किया गया, जिसमें विभाग के समस्त आचार्यों के साथ एम.ए. व शोधच्छात्र भी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के उपरान्त विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे व कुछ छात्रों ने कविता के माध्यम से पर्यावरण