Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हिंदी दिवस समारोह सुधा सोसायटी साउथ सिटी , २ ,गुरुग्राम के समाज ने 14.09.20 को विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों और महिलाओं के साथ टिकरी गांव में हिंदी दिवस मनाया।

0
168

जिला शिक्षा समन्वयक सुश्री दीप्ति गोयल, सुश्री गीता पराशर, मानसिक स्वास्थ्य समन्वयक और सुश्री संजोली झा (बाल विकास समन्वयक) ;All from Sudha society ने वहां जाकर अपने स्वयंसेवकों सुश्री छवी, श्री नीरज, मास्टर निशांत, मिस श्रेया और डॉ कीर्ति के साथ बड़े उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया। ।
उन्होंने उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें स्वच्छता के बारे में भी बताया। वहां मौजूद बच्चों द्वारा सुंदर कविताओं का पाठ किया गया। हिंदी दिवस पर गीत बजाए गए। हिंदी के बारे में उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए और भारतीय होने के नाते इसका महत्व बताया गया था।
मिस गीता पाराशर ने मानसिक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया, जहां उन्होंने अपने मूल भय, चिंता और भय पर काम किया। उसने उन गतिविधियों के साथ उन्हें निर्देशित किया कि कैसे उन चीजों के प्रति जगरूक बने है। मूल रूप से इस महामारी करोना की स्थिति में उनकी मानसिक स्थिरता पर कैसे काम किया जाए।

श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ,संस्था के प्रेसिडेंट ने बच्चों को किताबों और स्टेशनरी जैसे सुंदर उपहारों से प्रेरित किया गया था। और सभी लोगों को मास्क देकर उन्हें हमेशा पहनने की सलाह दी । उन्हें अध्ययन करने और एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
तत्पश्चात हिंदी दिवस के उपलक्ष में सायंकाल ४ से ५ बजे वेबनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रीमती नूतन वशिष्ट उपस्थित रही जो
Today from 4 to 5 pm online लखनऊ के कथा रंग की चेयरपर्सन भी है। सुधा सोसायटी के करीब ४० सदस्यों ने इस webinar me भाग लिया ।डॉक्टर कीर्ति बजोइयी जों सुधा की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (महिला विकाश) है,उन्होंने ने प्रोग्राम को संचालित किया। डॉक्टर आर के आर्य ,सीईओ ओर जी के भटनागर प्रेसिडेंट ने अपना वक्तव्य रखा ओर उन्होंने वेबनर के माध्यम से हिंदी के प्रचार प्रसार पर जोर देने को कहा । प्रोग्राम को और रोचक बनाने के लिए श्रीमती किरण शर्मा , डेजी सिंह तथा मिस श्रिस्टी ने गीत प्रस्तुत किए । इस तरह के प्रोग्राम के माध्यम से हमारी मातृभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में बड़ा योगदान होगा। हमारे बच्चे जो हिन्दी से दूर हो रहे है उनके हिंदी के ज्ञान वर्धन का प्रयास करते रहना चाहिए ओर श्री भटनागर जी ने धन्यवाद दिया।
धन्यवाद Regards Gk bhatnagar President Sudha society Regd Mob no.9818856406