हाईकोर्ट जज के लिए चार वकीलों के नाम को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी

0
338

ललित कुमार, चंडीगढ़.एक महीने पहले सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति ने भी चार वकीलों को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने पर अपनी मंजूरी दे दी है। इसके बाद सोमवार को चारों वकील हाईकोर्ट जज पद की शपथ लेंगे। चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

चार वकीलों में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज आर के नेहरु की बेटी मंजरी नेहरू, वकील हरसिमरन सिंह, अरूण कुमार मोंगा और मनोज बजाज का नाम शामिल है। मंजरी नेहरू, हरसिमरन सिंह और मनोज बजाज पंजाब के लॉ ऑफिस से जुड़े हुए हैं।

करीब एक साल पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 11 वकीलों के नाम हाईकोर्ट जज के लिए भेजे थे। सुप्रीम कोर्ट ने इनमें से चार नामों पर अपनी मंजूरी दी है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में उस समय चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस मदन बी लोकुर ने 11 में से 4 नामों पर सहमति जताते हुए कहा कि बाकी 7 नामों पर फिलहाल विचार नहीं किया जा रहा है।

11 सीनियर वकील को जज बनाने की सिफारिश हुई थी :
24 नवंबर 2017 को उस समय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एसजे वजीफदार के साथ दो सीनियर जजों ने 11 वकीलों के नाम की सिफारिश हाईकोर्ट जज बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से की थी। चीफ जस्टिस वजीफदार के बाद हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने भी यूनियन लॉ मिनिस्ट्री को इस संबंध में एक पत्र लिखा था।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट देश के उन तीन हाईकोर्ट (इलाहाबाद और मद्रास हाईकोर्ट के बाद) में शामिल है जहां जजों की सबसे ज्यादा कमी है। अभी हाईकोर्ट में 47 जज हैं जबकि प्रस्तावित संख्या 85 है। 4 नए जज मिलने से संख्या 51 हो जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Four lawyers for High Court judge