हर किसी के जीवन में होती हैं समस्याएं, बहादुरी से आगे बढ़ें: हितेश कुमार मीणा
-एडीसी ने पांच दिवसीय जिला यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कही यह बात
गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल व गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन व कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जिला युवा रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने अपने जीवन के पहलुओं से भी रूबरू कराया और युवाओं को प्रेरित भी किया।
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने कहा कि हम जीवन में अगर किसी अनजान व्यक्ति की मदद करते हैं तो वह भी सच्ची और सबसे बड़ी सेवा कहलाती है। समाज में कुछ देने की सोच के साथ हमें काम करना चाहिए। उन्होंने निजी जिंदगी के पहलुओं से भी युवाओं को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि चाहे कोई छोटे पद पर हो या बड़े पद पर हो, समस्याएं सभी के जीवन में आती हैं। उन समस्याओं को बहादुरी से पार करते हुए आगे बढऩा चाहिए। हितेश कुमार मीणा ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। युवाओं को समाज में सेवा की सोच के साथ हमेशा आगे रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने रक्तदान के लिए भी प्रेरित करते हुए कहा कि रक्त की किसी को किसी भी समय जरूरत पड़ सकती है। इसलिए युवा हमेशा रक्त दान के लिए तैयार रहें। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिविर में कालेज के विद्यार्थियों, काउंसलर, और जिला रेड क्रॉस सोसायटी की टीम को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया।
हरियाणा राज्य शाखा रेडक्रॉस चंडीगढ़ से पहुंचे फस्र्ट एड स्टेट ट्रेनिंग अधिकारी संजीव धीमान ने कहा कि फस्र्ट एड के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। भले ही हमें अपने लिए जरूरत ना पड़े, लेकिन राह चलते भी हम किसी न किसी के काम आ सकते हैं। युवाओं का उन्होंने आह्वान किया कि वे जनसेवा के लिए रेडक्रॉस के साथ जुडक़र काम करें। यह सेवा का माध्यम है। हर किसी को अपने जीवन में सेवा की सोच के साथ काम करना चाहिए।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने रेड क्रॉस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जनसेवा के लिए ही रेड क्रॉस का दुनिया में गठन हुआ है। चाहे कोई युद्ध हो या कोई प्राकृतिक आपदा, हर जगह रेडक्रॉस सेवाएं, सुविधाएं पहुंचाने में आगे रहता है। रेडक्रॉस का ध्येय भी सेवा है और मिशन भी सेवा है। युवाओं को रेडक्रॉस से जुडऩे का अवसर मिल रहा है। इस अवसर को वे गंवाएं नहीं। दिल में सेवा की भावना लेकर काम करें।
कैम्प के समन्वयक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक व डॉ नीलम वशिष्ठ ने संचालन कार्य सम्भाला। इस अवसर पर नेहा ने पूरे पांच दिन की रिपोर्ट व्यक्त की तथा सभी प्रतिभागियों व वक्ताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये।
तथा रेडक्रॉस टीम से श्यामा राजपूत, अतुल कुमार पराशर, आकांक्षा, कविता सरकार, रजनी कटारिया, सुषमा, सरोज, अजय एवं गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से डॉ अशिंता समेत युवाओं आदि का सहयोग मिला।