Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक गुड़गांव ने अपने स्थापना के पूरे किए 2 साल

0
143

हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक गुड़गांव ने अपने स्थापना के पूरे किए 2 साल

भोजन पानी निःशुक्ल उपलब्ध करवाना ही सच्ची समाजसेवा- गहलावत

पुलिस जहा एक ओर नागरिको को सुरक्षित करने में सक्षम है, वही समाज के जरूरतमंद लोगों को भोजन पानी मुहैया करवाने में भी अग्रणी है। उक्त विचार गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त मुखयालय दीपक गहलावत ने व्यक्त किये। श्री गहलावत हरियाणा पुलिस रोटी पानी बैंक गुरुग्राम के दूसरे स्थापना दिवस पर विशाल भोजन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। हरियाणा पुलिस रोटी पानी बैंक गुरुग्राम के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल भोजन वितरण का कार्यक्रम फव्वारा चोक जिला पुलिस लाइन के गेट के सामने किया गया था, जिसमे
कार्यक्रम की अध्यक्षता श् पुरुषोत्तम गुप्ता ,अग्रवाल हार्डवेयर पेंट स्टोर ओर
अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में आर एल शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा, दीपक मैनी चेयरमैन पीएफटीआई, डॉ एसपी अग्रवाल वाईस चेयरमैन पीएफटीआई, राजकुमार त्यागी समाज सेवी, करुणेश भारद्वाज, शिक्षाविद ने समारोह में शिरकत करके समारोह की शोभा बढ़ाई और अपने कर कमल द्वारा आज का भोजन भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया गया।

अपने मुख्य संबोधन में मुख्य अतिथि जी ने कहा कि गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरण करने का कार्य समाज सेवा का अति उत्तम कार्य है भूखे को भोजन प्यासे को पानी यही सबसे बड़ा दान है। श्री गहलावत ने कहा कि आमजन के सहयोग के बिना अपराधों पर नियंत्रण नही किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी अपराधों की सूचना पुलिस को दे, जिससे अपराधों पर नकेल कसी जा सके।

भोजन भंडारा प्रसाद वितरण समारोह के बारे में हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक गुड़गांव के प्रधान सेवक चंद्र प्रकाश भारद्वाज रिटायर्ड इंस्पेक्टर राष्ट्रपति पुलिस मेडल अवार्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन 2 साल पहले श्रीकांत जाधव आईपीएस एडीजीपी हिसार के आदेश निर्देश से शुरू किया गया था और तब से लगातार सर्दी गर्मी बरसात कैसा भी मौसम रहा हो रोटी बैंक हर रोज करीब 500 व्यक्तियों को भोजन भंडारा प्रसाद वितरण करके गरीब जरूरतमंद ऐसे व्यक्तियों की सेवा करते है जो मांग भी नहीं सकते और खरीद कर भी नहीं खा सकते है।

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन क्लब पार्क मियांवाली कॉलोनी के प्रधान राजकुमार राव जिन्होंने मनसंचालन भी किया अपने अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उप प्रधान श्री सतीश कुमार जैन, खजांची सुभाष गुप्ता जी, वीरेंद्र यादव जी, राकेश मोहन गुप्ता, वीरेंद्र योगी इत्यादि प्रमुख प्रमुख व्यक्तियों के अलावा हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक के सभी सक्रिय सदस्य श्री सुशील गुप्ता जी, श्री एसके मोगा जी, श्री रमेश जी, श्री लक्ष्मण सिंह तंवर जी, श्री विनोद अग्रवाल जी, श्री उत्तम चंद्र गुप्ता जी, श्री चतरथ जी, श्री शिव गोयल जी, श्री उमेश जैन जी, सुशील वशिष्ठ जी मुख्य पुजारी श्री राम किशन भारद्वाज जी इत्यादि रिटायर्ड पुलिस अफसर में श्री विजय शांडिल्य जी श्री घनश्याम वशिष्ठ जी श्री रमेश कुमार जी श्री अंबिका प्रसाद सीनियर सेनेटरी अफसर मौजूद रहे महिला शक्ति की तरफ से श्रीमती लाज कक्कड़ जी श्रीमती मिथिलेश रानी जी शर्मा जी श्रीमती बीना अग्रवाल जी और श्रीमती वंदना गुप्ता जी प्रमुख प्रमुख व्यक्तियों ने भोजन भंडारा प्रसाद वितरण में सहयोग किया