स्वच्छ भारत मिशन के तहत मेयर मधु आजाद ने सूर्य विहार में नई सीवरेज लाईन डालने का शुभारंभ किया
चडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
गुरूग्राम, गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने वार्ड-14 क्षेत्र के सूर्य विहार में नई सीवरेज लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सूर्य विहार के ब्लॉक-ए तथा ब्लॉक-बी में नई सीवरेज लाईन डालने के लिए लगभग सवा दो करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर मेयर ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों को को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक केन्द्र सहित विभिन्न वार्डों में गलियों को पक्का किया गया है। सूर्य विहार कॉलोनी में नई सीवरेज लाईन डालने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सवा दो करोड़ रूपए की राशि का कार्य अलॉट किया गया है, जिसका शुभारंभ आज हो गया है। इसके तहत ब्लॉक-ए तथा ब्लॉक-बी में नई सीवरेज लाईन डाली जाएगी, जिसका लाभ हजारों नागरिकों को मिलेगा। मेयर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 2 अक्तुबर से 17 अक्तुबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके तहत सीवरेज तथा ड्रेनेज व्यवस्था की सफाई तथा उसे सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिन स्थानों पर कूड़ा पड़ा हुआ है, वहां की बेहतर सफाई करवाकर, वहां हरियाली विकसित की जाएगी तथा लोगों के बैठने के लिए बैंच आदि रखवाए जाएंगे। इस प्रकार हमारा शहर गुरूग्राम सुंदर एवं स्वच्छ बनेगा। मेयर ने कहा कि गुरूग्राम में हरियाली विकसित करने के लिए भी नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत इस मानसून में विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था। इस अभियान में आरडब्ल्यूए तथा एनजीओ सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से एक लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सैक्टर-4/7 डिवाईडिंग रोड़ पर ग्रीन बैल्ट की सफाई करके वहां पर वेस्ट टू आर्ट के तहत स्वच्छता वाटिका बनाकर सौंदर्यकरण किया गया है। उन्होंने शहरवासियों से एक बार फिर आह्वान किया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान अवश्य दें।इस मौके पर निगम पार्षद संजय प्रधान, दिनेश सैनी, सुनील गुर्जर, भाजपा नेता अनिल यादव, नीरज यादव, पूर्व पार्षद गजेसिंह कबलाना, आरडब्ल्यूए प्रधान ईश्वर दहिया, नगर निगम गुरूग्राम के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता आरके मोंगिया सहित वार्ड-14 के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।