श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ ने आसाराम बापू आश्रम में सोमवती अमावस्या पर सर्वपितृ श्राद्ध तर्पण एवं पिंड दान का कार्यक्रम किया। ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष शास्त्री द्वारा श्राद्ध विधि महिमा को विस्तार से बताया। सैकड़ों साधकों, श्रद्धालुओं व महिलाओं को पूरी विधि व मंत्रोच्चारण के साथ अपने पितरों की शांति के लिए इकट्ठा तर्पण करवाया। पंडित संतोष शास्त्री ने श्राद्ध की महिमा का फल बताते हुए कहा कि जो संतान अपने माता-पिता की सेवा करती है और उनके देहांत के बाद उनकी आत्मिक शांति के लिए श्राद्ध तर्पण करती है, उस जीव को ‘गया जी’ में जाकर किया तर्पण वाला लाभ मिलता है। सर्वपितृ तर्पण में चंद्रभान मदान, वजीर चंद वधवा, सर्वमित्र अनेजा, तारा सिंह, राम निवास, नंदलाल चावला, एसएस सिवाच, रविंद्र श्योराण, जोगेंद्र बजाज, शिव दियाल, सुनील अरोड़ा, सुरेश गक्खड़, जेपी कौशिक आदि उपस्थित थे।
श्री योग वेदांत सेवा समिति व युवा सेवा संघ की ओर से सर्वपितर श्राद्ध तर्पण व पिंड दान पर ध्यान करते हुए लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today