सूरज जनहित एसोसिएशन ने सुरु किया सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2017
सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो )की रिपोर्ट:
चंद्रशेखर आजाद की पावन धरती उन्नाव में एक गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन(पंजी0) ने भारत सरकार के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2017 के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य ” मेरा लक्ष्य – भ्रष्टाचार मुक्त भारत ” को लक्ष्य बनाकर 30/10/2017 से 04/11/2017 तक होने वाले इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह में प्रतिभाग कर समाज मे समस्त नागरिकों को जागरूक करके और उन्हें भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने में मदद करेगा।
इस जागरूकता अभियान में सूरज जनहित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज कुमार जी ने कहा कि भ्रस्टाचार को खत्म करने का सिर्फ एक ही तरीका है कि लोगो को भ्रस्टाचार के विषय में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना । क्योंकि उनका यह मानना है कि लगभग आधे से ज्यादा भ्रस्टाचार अनजाने में होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोसाइटी के सचिव श्री राजकुमार ,उपाध्यक्ष श्री बी0एल0 भारती , मुख्य संगठन कर्ता श्री हृदयनारायण , मुख्य सलाहकार श्री पंकज कुमार और कोषाध्यक्ष श्री श्री राम सहित सोसाइटी के सभी सदस्यों ने भारत सरकार की इस भ्रस्टाचार विरोधी मुहिम में निरंतर प्रयासरत है।