Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

सुक्खा काहलवां गैंग चला रहा गोपी निज्जर पांच साथियों के साथ अरेस्ट

0
245

जालंधर.पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना लांबड़ा की टीम ने फगवाड़ा में कत्ल किए गए गैंगस्टर सुक्खा काहलवां गैंग को ऑपरेट कर रहे गोपी निज्जर और उसके 5 साथी हथियारों समेत गिरफ्तार किए। इनके पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे, 9 जिंदा कारतूस, 2 दातर, 250 ग्राम नशीला पाउडर और कार बरामद हुई है।

यह गैंग लूट की साजिश को अंजाम देने वाला था। पुलिस ने गांव जयराम पुर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निज्जर (24), गांव घोड़ावाहा के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी शूटर (18) व शहजाद चौधरी उर्फ छोटा (20) होशियारपुर के गांव नियाडा के राजिंदर कुमार बंगड़ (25), गाजी गुल्ला का अमित कुमार काकू (19) और होशियारपुर के कमालपुर से सटे मोहल्ला नंबर-21 के रहने वाले अविनाश कुमार संजू (27) को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इनके 7वें साथी होशियारपुर के गांव पुरहीरा के रहने वाले रंजीत सिंह की तलाश में रेड की जा रही है। थाना लांबड़ा में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुक्खा काहलवां गैंग एरिया में सक्रिय है। यह गैंग लूट के साथ-साथ नशा भी बेचता है। गैंग पकड़ने के लिए एसपी बलकार सिंह की सुपरविजन में एसएचओ पुष्पबाली और एएसआई निरंजन सिंह ने टीम के साथ गैंग को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था। बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि यह गैंग लूट की साजिश को अंजाम देने के लिए कार में आ रहा है। पुलिस ने गांव निज्जरां गेट के पास से कार रोककर 6 आरोपी पकड़े पर इनका 7वां साथी भाग गया। शूटर गोपी की जैकेट से 250 ग्राम नशा बरामद हुआ।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arrested accused including arms in jalandar