Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

सिमरन कौर ने 200मी० रेस में काँस्य पदक जीतकर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया

0
765
श्री विठल राव जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स डेरवन चिपलूनमहाराष्ट्र में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित 63वीं राष्ट्रीय विद्यालय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 से 21 जनवरी 2018 तक सम्पन हुआ । यहाँ लड़कियों के आयुवर्ग-14 में चंडीगढ़ की सिमरन कौर ने  200मी० रेस में काँस्य पदक जीतकर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। उनके टीम मैनेजर कुलदीप मेहरा ने यह जानकारी दी कि यहाँ अचानक सिमरन कौर की तबियत खराब होने के कारण वह 100मी० रेस में पदक से चुकते हुए चौथा स्थान पर रह गई थी । लेकिन आज सिमरन ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 200मी० रेस में 26.7 सैकंड के समय के साथ काँस्य पदक हासिल किया। वहीँ चंडीगढ़ की ही दूसरी एथलीट हरलीन कौर भी डिस्कस थ्रो इवेंट में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
If you have any enquiry pls call me on mobile no. 7973217954, 9888750004