मुंबई. सुनील ग्रोवर नए कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' से टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शो का प्रोमो शूट किया। इसके बाद DainikBhaskar.com से खास बातचीत में उन्होंने शो से जुड़ी बातें शेयर की। सुनील ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि वे शो में कानपुर के खुराना खानदान के दामाद के रूप में नजर आएंगे, जिसकी साढ़े सात सालियां हैं। सुनील के मुताबिक, शो की कहानी साढ़े सात सालियों से घिरे इसी जीजा की है। सुनील बोले- रील लाइफ में सालियों के साथ एन्जॉय कर रहा हूं…
– सुनील ग्रोवर ने हमसे बातचीत में कहा कि रियल लाइफ में सालियों के साथ एन्जॉय करने का वक्त काफी पीछे छूट गया है। लेकिन अब वे अपने उस वक्त को रील लाइफ सालियों के साथ एन्जॉय कर रहे हैं। शो से सैफ अली खान के जीजा कुणाल खेमू डेब्यू छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा, कपिल शर्मा की एक्स-कलीग्स उपासना सिंह, अली असगर और सुगंधा मिश्रा(कपिल शर्मा की मुंहबोली बहन) के साथ अदा खान भी शो में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। शो जल्दी ही स्टार प्लस पर शुरू होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today