पेरीफेरी मिल्कमैन यूनियन चंडीगढ़ मोहाली की डेराबस्सी इकाई द्वारा सोमवार को एक विशेष मीटिंग करके दुग्ध व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की। यूनियन के जनरल सचिव बलजिन्दर सिंह भागोमाजरा ने सरकारों के खिलाफ रोष प्रकट करते कहा कि सरकारों ने दुग्ध व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं के हल के लिए रूचि नहीं दिखाई।
वे सभी दूध के धंधे को सहायक धंधे के तौर पर कर रहे हैं और इस धंधे को चलाने के लिए उन्हे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके उन्होंने सरकार से सरकारी अस्पतालों में दुधारू पशुओं के इलाज के लिए ज़रूरी दवाएं और शुद्ध खुराक का प्रबंध करने के साथ ही फूड मिलावट एक्ट को लागू करवाने की मांग की। इस मौके यूनियन के डेराबस्सी इकाई के प्रधान बरखा राम, उपप्रधान प्रदीप, चेयरमैन जसवीर सिंह नरैना, चंडीगढ के प्रधान सुखविन्दर सिंह, मनजीत सिंह हुलका, मनजीत सिंह सैनी, नरिन्दर सिंह, संत सिंह कुरड़ी, बलविन्दर सिंह बीड़ प्रधान मोहाली, नरेश कुमार, तरसेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, कृष्ण राम, दीदार सिंह, बिन्दर खेड़ी गुज्जरां, अजायब सिंह, अमरीक सिंह, सोमा राम, दलबीर सिंह, और लालड़ू इकाई के प्रधान गुरनाम सिंह ने भी संबोधित किया और मिल्कमैन की समस्याओं को उठाया। लंबे समय से समस्याओं को हल न करने पर रोष जताया।