श्री नरेंद्र चौधरी व श्रीमति रेनु बाला ने श्री नरेन्द्र मोदी श्री मति किरण खेर सासंद,अरुण सूद व श्री संजय टंडन का निदेशक बनने पर आभार वयक्त किया
चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री : चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा नरेंद्र पाल चौधरी व श्रीमती रेनू वाला को लगतार दूसरी बार चंडीगढ़ अनुसूचित जाती, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम समिति का गैर सरकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता श्री चौधरी वर्तमान में रोटरी क्लब मिड टाउन डडू माजरा के अध्यक्ष है। और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन डडू माजरा 2005 से 2016 तक महासचिव, वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी महासचिव एव 2004 से लेकर 2007 तक युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गठित जिला युवा परामर्श व कार्यक्रम समिति के सदस्य रहे। श्री चौधरी युवा संकल्प फाउंडेशन एनजीओ के कोषाध्यक्ष, मेंबर नेशनल एडवाइजरी कौंसल स्वयं ऑफ एससी एसटी लेजिस्लेटर पार्लियामेंट रजिस्टर्ड के सदस्य हैं श्री चौधरी मिशन मोदी अगेन पीएम 2018, 2019 चंडीगड़ प्रदेश अध्यक्ष रहे और उन्होंने चंडीगढ़ में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चंडीगढ़ के लोकसभा चुनाव में श्रीमती किरण खेर को अधिक मतो से जीत दर्ज करवाई। चौधरी समर्पण फाउंडेशन एनजीओ के फाउंडर अध्यक्ष और दलित रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हैं श्री चौधरी 2004 से 2010 तक भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष 2002 से 2005, भारतीय जनता युवा मोर्चा के 2006 से लेकर 2008 तक महासचिव भी रहें, भारतीय जनता पार्टी में मीडिया सेल के सदस्य 2008 से लेकर 2010 तक रहे।