श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कठुआ जिले में 39.4 फीसदी हुआ। इसके बाद रामबन और रियासी जिले में 35 फीसदी वोटिंग हुई। श्रीनगर मेंपूर्व आतंकी फारुख अहमद खान ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।दूसरे फेज में 1029 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 65 निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
आयोग के मुताबिक, अनंतनाग में सुबह 10 बजे तक 0.6%, बांदीपोरा में 14.2%, बारामूला में 1.1%, कुपवाड़ा में 3.0%, श्रीनगर में 0.8%, किश्तवाड़ में 34.1%. डोडा में 36.5% वोटर्स ने वोट डाले।
16 अक्टूबर को होगा अंतिम चरण का मतदान :चार चरण में होने वाले मतदान का पहला चरण 8 अक्टूबर को हुआ और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा।आतंकी धमकियों के बीच सोमवार को पहले चरण का मतदान हुआ था। इसमें घाटी में सिर्फ 8.3% मतदान हुआ था। जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में 65% वोट पड़े थे।
भाजपा प्रत्याशी की मौत:जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में वार्ड नंबर दो में भाजपा प्रत्याशी आजाद सिंह (60) को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके बाद यहां मतदान स्थगित कर दिया गया। यहां वोटिंग सुबह छह बजे शुरू हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वार्ड नंबर दो के भाजपा उम्मीदवार भादियारी मतदान केन्द्र पर सुबह करीब पौने सात बजे बेहोश हो गए। उन्हें फौरन समीप के अस्पताल ले जाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today