श्रावस्ती जनपद मे अपराधों की रोकथाम वा मुकदमों में वंछित चल रहे अभियुक्तों वा वारन्टियो की गिरफतारी हेतु पुलिस SP विजय ढुल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली भिन्गा पुलिस द्वारा दिनांक 29:10:2017को मुकदमा संख्या 4779/17धारा 3(1)उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम थाना मल्हीपुर के वंछित अभियुक्त सलीम पुत्र खान मोहमद निवासी परसा डेहरीया थाना मल्ही पुर जनपद श्रावस्ती को घेरा बंदी कर वड़देहरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त सलीम द्वारा कई व्यक्तियों के पासपोर्ट बनवाने वा विदेश भेजने के नाम पर ठगी का कार्य करता था, इसके विरुद्ध थाना मल्ही पुर मे पूर्व मे भी धोखा धडी अमानत मे खयानात करने धमकी देने का अभियोग पंजीकृत किया गया|
श्रावस्ती जनपद मे अपराधों की रोकथाम वा मुकदमों में वंछित चल रहे अभियुक्तों वा वारन्टियो की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी
हरीश कुमार यादव सिटी रिपोर्टर , श्रावस्ती:
गिरफ्तारी टीम मे प्रभारी नीरीछ्क भिन्गा राजेश सिंह का0 राजेश यादव का सत्यप्रकाश मौजूद थे तथा एस पी जी टीम को सूचना मिली की खारागोड़ा मोड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद होने की सूचना पर पुलिंश टीम द्वारा पहुँच कर घेरा बंदी कर के पकड़ा गया, जिनके पास से 2अदद जिंदा कारतूस वा 1अदद नाजायज चाकू चोरी के समान मे 1अदद एम्प्लीफ्यर 7अदद थाली 10गिलास 11अदद चम्मच जो अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये जो पूर्व मे भिन्गा थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया|
बरामद तमँचा कारतूस चाकू के विरुध्द मे थाना कोतवाली भिन्गा पर क्रमशः मुकदमा संख्या 2022/17धारा 3/25 आर्म्स एक्ट वा मुकदमा संख्या 2013/17धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीकृत कर आरोपी इरफान पुत्र गोले व मातवर पुत्र मोहर्रम अली निवासी मछरीहवा थाना कोतवाली भिन्गा श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक राहुल सिंह उपनिरीक्षक वाई के चौधरी श्रीराम कृष्ण कुमार यादव अखंड प्रताप सिंह प्रभु नाथ यादव मौजूद थे।