नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए 14 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान गुरुवार को किया गया। विराट कोहली कप्तान के तौर पर वापस लौटे हैं। उन्हें एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दल में शामिल किया गया है।
14 सदस्यीय दल:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, युजुवेंद्र चहल
एक साल बाद शमी की वापसी
भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम में शार्दुल और शमी को शामिल किया गया। शमी एक साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच28 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। शार्दुल चोटिल होने की वजह सेएशिया कप से बाहर हो गए थे।
चोट से नहीं उबरे जाधव-पांड्या
दल से बाहर ऑलराउंडर केदार जाधव और हार्दिक पांड्या अभी भी चोट से नहीं उबर पाए हैं। जाधव पहले दो वनडे मैचों के बाद दल में शामिल किए जा सकते हैं।
एशिया कप विजेता टीम में शामिल 6 चेहरे टीम से बाहर
तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं मिली। केदार जाधव, दिनेश कार्तिक भी बाहर हैं। हालांकि, जाधव को चोट के चलते मौका नहीं मिला है। लेकिन, पंत के लिए कार्तिक को बाहर होना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today