Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

विश्वास फाउंडेशन ने लगाया मोबाइल मार्किट सेक्टर 22 बी में रक्तदान शिविर

0
114

61 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 13 फरवरी 2021। विश्वास फाउंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शनिवार को मोबाइल मार्किट सेक्टर 22 बी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 61 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉ रोली अग्रवाल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी के प्रेजिडेंट श्री सुभाष नारंग ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका होंसला बढ़ाया और उनसे आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें, एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईजर व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर साध्वी प्रीती विश्वास, विकास कालिया, वरिंदर कुमार गाँधी, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। 14 फरवरी दिन रविवार को रक्दान शिविर का आयोजन पार्क, अभयपुर पंचकूला में विश्वास फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वहां पे आकर रक्त दान कर सकता है। ठण्ड की वजह से आजकल ट्राइसिटी के अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी चल रही है। उन्होंने शहरवासियों से रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है ताकि रक्तदान की कमी को पूरा किया जा सके।