विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी- आयुक्त
– अगले सप्ताह तक सभी कार्यों को पुनः शुरू करवाएं
16 सितंबर, मानेसर।
नगर निगम मानेसर के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अधिकारी नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। बरसात के कारण बंद हुए सभी कार्यों को पुनः एक सप्ताह के भीतर शुरू करवाएं।
आयुक्त ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के गांव मानेसर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने वहां सीवर,पानी,सड़क आदि के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान आयुक्त ने इंजिनियरिंग विंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता की जांच करें। सीवर की लाइन और गलियों के लेवल की जांच भी सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता शाखा के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में धरातल पर सफाई दिखाई भी देनी चाहिए। सफाई के लिए संसाधन और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हो तो बढ़ा लें। इस दौरान उन्होंने सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने के आदेश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान गांव मानेसर के पूर्व सरपंच ओम प्रकाश ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आयुक्त को गांव की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे अगले सप्ताह पुनः गांव का दौरा करेंगे तब तक ग्रामीणों की ओर से बताई गई समस्याओं को हल करवाया दिया जाएगा।
इस दौरान उनके साथ नगर निगम के सुपरिडेंट इंजिनियर विजय ढ़ाका, सेनिटरी आॅफिसर एमएस सोढ़ी, जुनियर इंजिनियर अनदीप मलिक, हितेश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।