पंचकूला. पंजाब यूनिवर्सिटी की लॉ स्टूडेंट इशिता उप्पल ने रेस्टोरेंट्स के ओपेन एरिया में हो रही स्मोकिंग के खिलाफ पिछले कंज्यूमर फोरम में शिकायत की थी। इशिता की शिकायत पर फोरम ने सिगरेट पीने वालों को न रोकने और अलग से स्मोकिंग जोन न बनाने के तहत रेस्टोरेंट प्रबंधन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इशिता, हरियाणा सरकार की तरफ से ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ कैंपेन के लिए ब्रांड अंबेसडर भी रह चुकी हैं।
-
इशिता 7 जनवरी 2018 को सेक्टर-9 के ब्रयू इस्टेट रेस्टोरेंट में अपने फ्रेंड्स के साथ गई थी। टॉप फ्लोर पर वह अपने फ्रेंड्स के साथ लंच कर रही थी तभी उन्होंने देखा कि नजदीक की एक टेबल पर कुछ लोग सिगरेट पी रहे हैं और वेटर उन्हें सिगरेट जलाने में मदद कर रही है। इशिता ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को बुलाया और पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग बंद कराने को कहा। उसने मैनेजर से कहा कि अगर वे किसी को सिगरेट पीने की अनुमति देना चाहता है तो इसके लिए रेस्टोरेंट में अलग चैंबर बनाएं।
-
इशिता के पूछने पर मैनेजर ने साफ इंकार कर दिया कि वह स्मोकिंग कर रहे किसी व्यक्ति को नहीं रोक सकते। इससे उनके बिजनेस को नुकसान हो सकता है। इशिता ने कंज्यूमर फोरम में दी शिकायत में कहा था कि इस घटना से उन्हें फिजिकल और मेंटल हैरसमेंट सहन पड़ा।