चंडीगढ़ । अपने रसोइए के नाम पर खनन के लिए रेत की खड्ढे लेने समेत कई मामलों में विपक्ष के निशाने पर चल रहे बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी ने राणा गुरजीत का नाम इस तरह से कारोबारों में आने से सरकार की हो रही किरकिरी के चलते लिया है।
मुख्यमंत्री ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं, इस बारे में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन खुद राणा गुरजीत सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब इसे मंजूर करना चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे कर्मचारियों पर जब रेत की खड्डें लेने का आरोप लगा, तो मैंने अपना इस्तीफा कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंप दिया। इस बारे में इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहता।