Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

रियो स्ट्रॉन्ग एक्स्ट्रा ड्राइ की लॉन्च एवं लकी ड्रॉ पार्टी आयोजित धनास के हरप्रीत चौधरी रहे रियो स्ट्रांग बुलेट लकी ड्रॉ के विजेता

0
347

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। रियो स्ट्रॉन्ग एक्सट्रा ड्राइ की लॉन्च एवं रियो स्ट्रॉन्ग बुलेट लकी ड्रॉ पार्टी का आयोजन होटल जेम्स प्लाजा चंडीगढ़ में गुड ड्रॉप वाइंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया। पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। रियो स्ट्रांग बुलेट लकी ड्रॉ के विजेता के हरप्रीत चौधरी रहे। रियो स्ट्रॉन्ग एक्स्ट्रा ड्राइ, 15.5 प्रतिशत अल्कोहल वाले व्हाइट वेरिएंट, के साथ गुड ड्रॉप वाइंस ने अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है, जिससे उपभोक्ताओं को न केवल एक स्ट्रॉन्ग ड्रिंक मिलेगा, बल्कि यह एक अच्छे स्वाद वाला पार्टी स्टार्टर भी है। गुड ड्रॉप वाइंस ने खुद को वाइन कूलर्स के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में स्थापित कर लिया है।गुड ड्रॉप वाइनरी से निकलने वाली वाइन की हर बूंद, गुड ड्रॉप की प्रगति गाथा की गवाह है। श्री अश्विन रोड्रिग्स, प्रबंध निदेशक, गुड ड्रॉप वाइंस प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा ‘हम 2013 से अब तक, एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। भारत के 9 राज्यों में 19 वाइंस के साथ हमने एक मजबूत, बहुमुखी पोर्टफोलियो पेश करके खुद को भारत की कुछ उम्दा वाइन कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। भारत के अन्य बाजारों में तेजी से विस्तार करने की योजना के साथ हम एक मजबूत राष्ट्रीय स्तर की कंपनी बनने की दिशा में अग्रसर हैं।’यह यात्रा तब शुरू हुई, जब आस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध बरोसा वेली में अश्विन की वाइनमेकिंग स्किल्स को पहचाना गया। अश्विन ने गुणवत्ता वाली ऐसी वाइन बनाने की शुरुआत की, बेमिसाल थीं और जिनका स्वाद भारतीयों के अनुकूल था। इनकी अत्याधुनिक वाइनरी नासिक के विंचूर पार्क में स्थित है और इटली से आयातित उपकरणों द्वारा उत्पादन किया जाता है। वाइनरी की क्षमता 9 लाख लीटर की है।रियो फिजी वाइन रेंज के अलावा, गुड ड्रॉप के पोर्टफोलियो में कैसाब्लांका ब्रांड भी है, जो भारत की पहली प्रोसेको-स्टाइल स्पार्कलिंग वाइन है। एक अन्य वाइन है- गुड अर्थ; जो प्रीमियम क्वालिटी में गिनी जाती है। रियो फिजी वाइन रेंज में तीन स्प्रिट्जर्स (रियो क्रेनबेरी, रियो लेमन एंड पैशन और रियो ऑरेंज एंड पाइनएप्पल) तथा इतालवी संग्रह (रियो रोसो, रियो रोजेटो और रियो बियान्को) भी शामिल हैं।

रियो फिज़ी वाइन भारत की नंबर वन फन बबली है, एक रेंज जो पीने में स्वादिष्ट होती है। कैसाब्लांका रेंज में कैसाब्लांका विनो स्पुमांटे (सफेद स्पार्कलिंग) और कासाब्लैंका रोज स्पुंते, ब्रांड फ्रिजानो – फ्रिजानो सेमी ड्राई, फ्रिजानो सेमी ड्राई रोज और फ्रिजानो एक्सट्रा ड्राई शामिल हैं, जो सभी समारोहों के लिए एकदम उपयुक्त हैं।गुड अर्थ रेंज में प्रीमियम क्वालिटी रिजर्व वाइन – गुड अर्थ अंतरा (कैबरनेट शिराज), गुड अर्थ बासो (कैबरनेट सॉविगनोन) और गुड अर्थ ब्रियो (शिराज) शामिल हैं। इसमें गुड अर्थ ब्लैंका (सफेद), गुड अर्थ बेला (गुलाब) और गुड अर्थ ब्ल्यू (लाल) शामिल हैं।कैसाब्लांका और गुड अर्थ ब्रांड प्रीमियम क्वालिटी की वाइंस हैं, जो डिनर के साथ बहुत अच्छी रहती हैं। पार्टी जोरदार रही। जबकि रियो स्ट्रॉन्ग एक्स्ट्रा ड्राइ का सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया, विजेताओं को रॉयल एनफील्ड बुलेट, टेलीविजन सेट और मोबाइल फोन आदि दिये गये।