लंदन. यूरोपियन क्लब फुटबॉल की टॉप-5 लीग में 8-8 मैच खत्म हो चुके हैं। इसके बाद टॉप-10 टीमों की रैंकिंग जारी की गई। यह रैंकिंग टीमों के प्रदर्शन, उनके रिजल्ट और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखते हुए निकाली गई है। इसमें स्पेनिश लीग (ला लिगा) की टीम रियल मैड्रिड रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर छठे नंबर पर पहुंच गई है।इटैलियन लीग सीरी ए की टीम युवेंटस टॉप पर है। टॉप-10 में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की चार, ला लिगा की दो, बुंदेसलिगा की दो और सीरी ए व फ्रेंच लीग की एक-एक टीमें हैं।
टीमों की रैंकिंग और उनका परफॉर्मेंस यह है
1. युवेंटस: 592 अंक के साथ रैंकिंग में टॉप पर है। क्लब ने सभी 9 मैच जीते हैं। रोनाल्डो 4 गोल कर चुके है।
2. चेल्सी: 589 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर। टीम ने ईपीएल में 8 में से 6 मैच जीते और दो ड्रॉ कराए हैं।
3. लिवरपूल: टीम 582 रेटिंग अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। लिवरपूल ने भी 8 में से 6 जीते और दो ड्रॉ खेले हैं।
4. मैनचेस्टर सिटी: सिटी के 581 रेटिंग अंक है और रैकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर है।
5. बार्सिलोना: स्पेनिश क्लब 578 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। टीम ने 8 में से 4 जीते, 3 ड्रॉ खेले।
6. रियल मैड्रिड: रैंकिंग में दो स्थान की गिरावट। 574 अंक लेकर छठे पर। ला लिगा में 4 जीते, 2 हारे।
7. पीएसजी: फ्रांस की लीग-1 की पीएसजी रैंकिंग में सातवें नंबर पर है।स ललीग के 9 में से सभी मैच जीते हैं।
8. आर्सनल: क्लब रैंकिंग में आठवें नंबर पर। 566 रेटिंग अंक हैं। ईपीएल में से 6 मैच जीतकर चौथे नंबर पर है।
9. बोरुसिया डॉर्टमंड: जर्मन क्लब की रैंकिंग में भी एक स्थान का सुधार। बुंदेसलिगा में 7 में से 5 जीते।
10. बायर्न म्यूनिख: टीम को तीन स्थान का नुकसान। बुंदेसलिगा में 7 में से 4 मैच जीते, 2 हारे और 1 ड्रॉ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today