एमएफपी का नया पंजाबी वीडियो सांग जल्द होगा रिलीज
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
मोहाली स्थित मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड (एमएफपी) के बैनर तले जल्द ही जानी-मानी पंजाबी गायिका मंनत नूर (लांग-इलाची सांग फेम), लांग-इलाची सांग के म्यूजिक डायरेक्टर गुरमीत सिंह, लिरिक्स राईटर राजू वर्मा के साथ एक पंजाबी वीडियो सांग पेश करने जा रहा है। जो कि अक्टूबर महीने अंत में रिलीज किया जायेगा। इस पंजाबी सांग की खास बात यह रहेगी इस वीडियों में युवा कलाकारों को भी स्थान दिया जायेगा जिससे उनकी एक पहचान बनेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा एमएफपी केमैनेजिंग डायरेक्टर व अभिनेता रोहित कुमार ने बताया कि एमएफपी का उदेश्य, वह युवा कलाकार जो फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता,अभिनेत्री, मॉडल, डायरेक्टर, कैमरामैन या सिंगर बनने के इच्छुक हैं, को एक बेहतरीन मंच प्रदान करवाना है। उन्होंने बताया कि इस पंजाबी सांग को गायिका मनंत नूर तथा म्यूजिक डायरेक्टर व गायक गुरमीत सिंह गायेंगे तथा गाने के बोल जाने माने लिरिक्स राईटर राजू वर्मा के होंगे। इसमें युवा कलाकारों को उनकी रूचि के आधार पर वीडियों में शामिल किया जा रहा है, जिसके लिए मोहाली में ऑडिशन फिलहाल चल रहे हैं, जो कि सभी युवा कलाकारों के लिए नि:शुल्क हैं, इससे इन युवाओं को प्रतिभाशाली कलाकारों को उनकी रूचि के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकारों के साथ काम करने का सुअवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि पंजाबी वीडियो सांग की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ व अन्य आस-पास के क्षेत्र को चयनित किया गया है। सांग को अक्टूबर के अंत तक लांच किये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि एमएफपी भविष्य में पंजाबी व हिन्दी वेब सीरीज और बहुत से म्यूजिक वीडियो भी लांच करने जा रहा है।
मैग्निफिसंट के बैनर तले द किलरर.. नामक वेब सीरिज भी बनाई गई है जिसमें कई युवा कलाकारों को काम दिया गया है और लोगों से इस वेब सीरिज को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा हाल में मैग्निफिसंट द्वारा तुमसे मिला रोमांटिक सांग को ज़ी म्यूजिक पर लांच किया गया थाइस अवसर पर गायक गुरमीत सिंह व लिरिक्स राईटर राजू वर्मा ने एक संयुक्त ब्यान में कहा कि एमएफपी जिस उदेश्य से उभरते युवाओं को एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है वह सरहानीय कदम है, जिससे वह अपने आपको बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एमएफपी के बैनर तले जो गाना बनने की कगार में हैं, क्योंकि यह एक रोमेंटिक सांग है तो यह दर्शकों व श्रोताओं के दिलों को लुभाएगा जिससे जनता से इस गाने को प्रसंशा मिलेगी।