Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मुंबई हमला -बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

0
221

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। 126/11 मुंबई हमले के बहादुर-दिल शहीदों की याद में, एनजीओ आई एम स्टिल ह्यूमन (आईएएसएच) ने – बेरेंट्स बाइ रॉक एंड स्टॉर्म और चंडीगढ़ के जाने-माने मोटरबाइक राइडिंग ग्रुप थंपर्स कैफे के सहयोग से, सेक्टर 19 के पेट्रोल पंप से एक श्रद्धांजलि अभियान – शौर्य राइड’ की शुरुआत की। अभियान को लेफ्टिनेंट जनरल के जे सिंह (सेवानिवृत्त),पूर्व सेना कमांडर और शौर्य अभियान आई एम स्टिल ह्यूमन के एम्बेसडर, के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।रैली में 17 बाइक सवारों को कर्नल मनविंदर सिंह (सेवानिवृत्त) और आशु खरे, निदेशक, रॉक एंड स्टॉर्म, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि मुंबई आतंकवादी हमले में अर्धसैनिक एवं भारतीय सशस्त्र बलों के 17 जवान शहीद हुए थे। चंडीगढ़ से मुंबई के इस बाइक अभियान में भाग ले रहे चालक रास्ते में पडऩे वाली 5 छावनियों में रुकेंगे और भारतीय सेना के जवानों तथा शहीदों के परिवारों को श्रद्धांजलि देंगे। यह उन भारतीय सशस्त्र बलों और अन्य सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि होगी; जिन्होंने 26/11 के मुंबई हमले में राष्ट्र के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया।विवेक मेहरा, संस्थापक, आई एम स्टिल ह्यूमन, ने कहा, सभी राइडर चंडीगढ़ से मुंबई तक 2300 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे। रास्ते में वे 5 शहरों- नई दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद और अंत में मुंबई (कोलाबा) से होकर गुजरेंगे और वहां मौजूद छावनियों में ठहरेंगे। राइडर्स 25 नवंबर को वापसी की यात्रा शुरू करेंगे। छावनियों में रुकते हुए वे जवानों और उनके परिवारों के साथ बातचीत करके उनकी जरूरतों को बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करेंगे। ये सवार सामान्य नागरिकों को भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों और उनके परिवारों के कल्याण में योगदान करने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराएंगे।कर्नल मनविंदर सिंह (सेवानिवृत्त) के अनुसार, इस पहल का आयोजन हमारे महान राष्ट्र के शहीदों की याद में किया गया है। यह हमारे वे बहादुर सैनिक और अधिकारी हैं जिनकी वजह से ही हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं। हमें उनका मनोबल ऊंचा रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। इस राइड का उद्देश्य देश को इन सैनिकों के साथ एकजुट करना है, जो कर्तव्य की खातिर अपने जीवन का बलिदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।रॉक एंड स्टॉर्म के एमडी, प्रशांत अरोड़ा ने कहा,हमारी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत, हम हमेशा अपनी सेना के लिए खड़े हुए हैं। इस अभियान के तहत हमने इस पहल के लिए आई एम स्टिल ह्यूमन के साथ हाथ मिलाया है। रॉक एंड स्टॉर्म के निदेशक आशू खरे ने कहा,हमारे सैनिक देश के असली नायक हैं और हमें देश के लिए उनके बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। उनके परिवार भी हमारे परिवारों की तरह हैं और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, हमें हमेशा उनके लिए खड़े होना चाहिए।