एंटरटेनमेंट डेस्क. जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ 29 साल के हो गए हैं। 2 मार्च, 1990 को मुंबई में जन्मे टाइगर ने 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जैकी और आयशा श्रॉफ के बेटे टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। दिलचस्प बात ये है कि पैदा होते ही टाइगर को फिल्म मिल गई थी। दरअसल, जब जैकी श्रॉफ के घर बेटे का जन्म हुआ तो फिल्ममेकर सुभाष घई उनके घर पहुंचे। टाइगर को देखकर सुभाष ने उनके हाथ में 101 रुपए रखते हुए कहा, 'ये साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर एक्टर मैं ही लॉन्च करूंगा'। लेकिन जब टाइगर बड़े हुए और उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया तो साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म 'हीरोपंती' के जरिए लॉन्च किया। वैसे आपको बता दें कि टाइगर लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। आज आपको बताने जा रहे हैं टाइगर की कीमती चीजों के बारे में…
मुंबई में बंगला
टाइगर श्रॉफ के पास मुंबई बांद्रा में करीब 22.5 करोड़ रुपए का बंगला है। इसके अलावा उन्होंने दो साल पहले मुंबई में ही एक अपार्टमेंट खरीदा है। 8 बेडरूम वाले इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 56 करोड़ रुपए हैं।
कार कलेक्शन
टाइगर के पास कई बेहतरीन मॉडल्स की कारें हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंच ई 220डी है, जिसकी कीमत 56 लाख रुपए है। उनके पास रेंज रोवर भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। टाइगर के पास SS Jaguar 100 विंटेज कार भी है, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए है।
– टाइगर 200 करोड़ की बेंगलुरु टाइगर्स फाइट टीम के को-ओनर भी है।
5 साल के करियर में की 6 फिल्में
टाइगर ने 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने 5 साल के फिल्मी करियर में सिर्फ 6 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'बागी', 'ए फ्लाइंग जाट', 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2' में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' है, जो इसी साल 10 मई को रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today