चंडीगढ़: मिसस इंडिया ब्यूटी क्वीन एमआईबीक्यू का फाइनल राउंड जीरकपुर में हुआ जिसमे इस साल चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निदेशक एमआईबीक्यू पेजेंट्स बीर कौर ढिल्लों ने कहा कि एमआईबीक्यू के विजेता मिसस ग्लोब 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे जो इस साल चीन में आयोजित किया जाएगा । फर्स्ट रनर उप चीन में आयोजित मिसस इंडियन ओशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी । सेकंड रनर उप कनाडा में आयोजित मिसस इंडिया यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मिसस इंडिया ब्यूटी क्वीन एमआईबीक्यू 18 की विजेयता रही हिमाचल से वंदना ठाकुर, फर्स्ट रनर उप श्रद्धा तोमर जिसे मिसस इंडियन ओशन ग्लोब का ख़िताब भी मिला सेकंड रनर उप मिसस जिगीषा , थर्ड रनर उप मिसस पंजाब डिवज्योत कौर को मिला।