मनाली.मनाली में 33 साल की विदेशी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने विशेष टीमें गठित करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह रूस की रहने वाली है।देर शाम को जब वह अपने रूम में जा रही थी, तो दो लोगों ने उसे जबरदस्ती पकड़ा और गैंगरेप कर दिया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मनाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने धारा 341,382, 323, 504 376-डी में मामला दर्ज किया है। एसपी कुल्लू ने बताया कि पीड़िता आरोपियों को नहीं पहचानती। पुलिस ने मामले में टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today