चण्डीगढ, 12 जून – भारत की राष्ट्रपति माननीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्यपाल के अच्छे स्वास्थ्य, प्रसन्न जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना की। जन्मदिन के अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने भी दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री बंडारू दत्तात्रेय को जन्मदिन पर पत्र भेजकर अनंत शुभकामना देते हुए लिखा है कि राज्यपाल के रूप में आपने जिस दक्षता और कर्त्तव्य-बोध से अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन किया है, वह राज्य को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा। उन्होंने राज्यपाल के अच्छे स्वास्थ्य, प्रसन्न जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा राजभवन में पहुंचकर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती वसन्ता बंडारू, परिवार के सदस्य सहित राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थेे।
जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री जी अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री श्री किशन रेड्डी, पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, वरिष्ट भाजपा नेता श्री मुरली मनोहर जोशी, हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के मंत्री श्री कमल गुप्ता, हरियाणा के पूर्व मंत्री श्री राम बिलास शर्मा, हरेरा गुरुग्राम के पूर्व चेयरमैन तथा सेवानिवृत वरिष्ठ आईएएस श्री के.के. खंडेलवाल ने भी दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्वास्थ्य, प्रसन्न जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना की।
राज्यपाल के जन्म दिवस के अवसर पर उनको बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी हस्तियो का तांता लगा रहा। तीनों IFS अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, श्री प्रेम चंद, श्री मनोज शर्मा, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया श्री सत्यपाल जैन, हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी तथा उनके दस सहयोगियो, वरिष्ठ सेवानिवृत आईएएस डॉ. आर.बी. लांगयान तथा उनके चार सहयोगियो, सेवानिवृत प्रिंसिपल श्री ओपी मोरवाल तथा उनके आठ साथियों, विशेष रूप से हैदराबाद से आए श्री देवरा राजेश्वर, श्री कट्टा मल्वशम, श्री धादुवई राघवेंद्र, श्री चिगुमल्ला राघवेंद्र, घिघरा गांव के सरपंच श्री सोमेश तथा उनके चार साथी ने भी राज भवन में आकार राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी आयु की कामना की।
इन सब के अलावा हरियाणा के राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी आईएएस, एडीसी (पी) टू गवर्नर श्री अर्श वर्मा, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह एचसीएस, ओएसडी टू गवर्नर श्री बखविंदर सिंह, गृह नियंत्रक और निदेशक (राज भवन) श्री जगन नाथ बैंस सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राज्यपाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
सबसे पहले राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज अपने जन्म दिन की शुभ शुरुआत पंचकूला स्थित माता मनसा देवी के मंदिर में जा कर धार्मिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना तथा हवन में आहूति डालने के उपरान्त माता रानी का आशीर्वाद लेकर की।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020