FULL Scorecard पर क्लिक करें।
बारिश के कारण खेल दोबारा रुका
मिशेल स्टॉर्क के आउट होने के साथ ही फिर से बारिश शुरू हो गई। हालांकि, यह ज्यादा देर तक नहीं हुई। सात मिनट तक बाद बारिश बंद हो गई। इसके सात मिनट बाद बारिश दोबारा शुरू हो गई।
दिन की 22वीं गेंद पर बुमराह ने स्टॉर्क को पवेलियन भेजा
तीसरे दिन मिशेल स्टॉर्क और ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय स्टॉर्क आठ और हेड 61 रन बनाकर नाबाद थे। इशांत शर्मा ने दिन की पहली गेंद फेंकी।
- आठवां विकेट : दिन का चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका। इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने स्टॉर्क को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। यह गेंद बाहर जा रही थी। स्टॉर्क ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन ऋषभ ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने अपने कल के स्कोर में सात रन और जोड़े। स्टॉर्क के आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 204 रन था।
बारिश के कारण 45 मिनट बर्बाद
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। स्थानीय समयानुसार 10:30 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन 10:20 बजे तक बारिश होती रही। बारिश रुकने के बाद 10:45 बजे दोनों मैदानी अंपायरों ने फील्ड का मुआयना किया। आउटफील्ड गीली होने के कारण दोनों अंपायर्स ने 11:15 बजे मैच शुरू करने का फैसला किया। सात मिनट तक क्रीज पर रोलर चलाया गया।
टीमें इस प्रकार हैंः
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), एरोन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नॉथन लियान, जोश हेजलवुड।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today