भारत का आखिरी गांव माना जाता है और श्री बद्री धाम जी के नजदीक में है वहां जा रहे हैं

0
500

पंचकूला से राइड ऑन थ्रोटल बाइकर्स ग्रुप के द्वारा “स्वच्छता अभियान” को लेकर एक राइड का आयोजन किया गया ग्रुप के फाउंडर श्री रजनीश चंद्र त्रिखा, मनोज वर्मा व श्री अरुण महाजन ने बताया कि उनके सहित श्री मनोरंजन चोपड़ा, मिलिंद मनु ,श्री सागर आदि सदस्य इस राइड का हिस्सा है यह राइड गांव माणा जो कि भारत का आखिरी गांव माना जाता है और श्री बद्री धाम जी के नजदीक में है वहां जा रहे हैं ।श्री शिरडी साईं सेवा समाज द्वारा आज भव्य समारोह में श्री शिरडी साईं सेवा समाज के चेयरमैन श्री ताराचंद जी व जनरल सचिव श्री अनिल जी थापर जी सहित आज उनका हौसला बढ़ाने के लिए ब्रिगेडियर श्री तेजबीर सिंह जी वउनकी धर्मपत्नी भी आए व और भी गणमान्य व्यक्तियों ने उनको बहुत-बहुत बधाई दी इस मौके पर साहित्यकार नीलम त्रिखा मोटिवेशनल स्पीकर श्री कमल बिंदुसार जी भावना, डिंपल गर्ग श्रीमती श्वेता महाजन, डॉक्टर सरिता मेहता, श्रीमती अलका शर्मा बॉस अन्य लोगों ने शिरकत की सभी बाइकर्स को शॉल बाबा जी की फोटो व एक चांदी का सिक्का देकर उनको आशीर्वाद दिया गया बाबा जी की आरती उनसे करवा कर व लंगर का प्रसाद बटवा कर उनको इस नेक कार्य के लिए यहां सम्मानित किया और यहीं से हरी झंडी दिखा कर विदा किया सभी ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया वह देश प्रेम से ओतप्रोत खूबसूरत राइड में सभी को इस तरह के जागरूकता अभियान में जुड़ने का अनुरोध किया ज्ञात रहे कि यह बाईकर्स अ पहले भी इसी तरह के कई जागरूकता अभियान पहले चला चुके हैं जिनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी की सुरक्षा, पृथ्वी बचाओ जैसे अनेक तरह के जागरूकता अभियान कर चुके हैं सभी ने इन बाइकर्स की प्रशंसा की। इस मौके पर शिरडी साईं सेवा समाज की ओर से कुछ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिनके नाम हैं श्रीमती नीलम त्रिखा, डॉक्टर सरिता मेहता, श्रीमती भावना, श्रीमती अलका शर्मा बॉस ,श्वेता महाजन दृष्टि त्रिखा व अन्य।