चंडीगढ़, 02 जून।
आज हमारा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। भाजपा सरकार की विफलताओं व नाकामियों ने इस संकट को और बढ़ा दिया है। हमने देखा कि कैसे कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी ने हजारों लोगों की जानें ले ली।
आज यहां जारी एक बयान में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी घातक लहर का अंदेशा जताया जा चुका है। परंतु बड़े अफसोस की बात है कि इस महामारी की रोकथाम और लोगों के जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अभी भी भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। भाजपा सरकार के नकारापन के कारण ही देश में टीकाकरण का कार्य सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता इस महामारी में भी अनर्गल बयानबाजी करने में व्यस्त हैं और सरकार लोगों को गुमराह करने के लिए झूठे आंकड़े पेश कर रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे आंकड़े बनाने में ऊर्जा नष्ट करने की बजाए इस महामारी से निपटने में अपनी ताकत लगाए।
कुमारी सैलजा ने मांग की है कि भाजपा सरकार जल्द से जल्द देश के सभी नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट टीकाकरण नीति बनाए और देश में सभी नागरिकों का नि:शुल्क टीकाकरण करे।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने यह जानकारी भी दी कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा सभी देशवासियों के लिए मुफ्त टीकाकरण की मांग हेतु चार जून को हरियाणा के समस्त जिला उपायुक्तों के माध्यम से देश के माननीय राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।