Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भाजपा के वरिष्ठ नेता, स्व अरुण जेटली हम सभी लोगोंके लिए प्रेरणास्रोत हैं: भाजपा

0
166

चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। भाजपा के वरिष्ठ नेता, सफल अधिवक्ता, कुशलसंगठक,ओजस्वी वक्ता, बहुमुखी प्रतिभा, सरल व्यक्तित्व वाले स्व अरुण जेटली जी हम सभी लोगोंके लिए प्रेरणास्रोत हैं । यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश ओ पीधनक का । धनकड़ने स्व अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रार्थना सभा में मुख्या वक्ता के तौर पर अपने विचार रखे । गौरतलब है कि पार्टी के प्रखर नेता अरुण जेटली का गत वर्ष आज ही के दिन निधन हुआ था । उनको श्रधान्जली देने के लिए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढऩे वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद आदि ने भाग लिया । इस सभा में पार्टी के कई कार्यकर्ता वेबेक्स और फेसबुक के माध्यम से इस जुडेे और मुख्यवक्ता ओ पी धनकके विचार सुने कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने स्व अरुण जेटली के चित्र पर सुमन अर्पित कर श्रधान्जली व्यक्त की । इस वर्चुअल रैली में उनके साथ पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय टंडन, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, प्रदेश महामंत्री चन्द्र शेखर और रामबीर भट्टी सहित पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता जुडे हुए थे । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अरुण जेटली बहु प्रतिभा के धनी थे ।उच्च विचार के धनी होने के बावजूद वो कार्यकर्ताओं के साथ अपनत्व भाव से मिला करते थे ।जो भी उनसे एक बार मिल लेता था वो सदा के लिए उनके साथ जुड़ाजाता था । ऐसे महान नेता ने अपने जीवनकाल में देश के लिए बहुत कुछ किया । एक अधिवक्ता के रूप में भी उन्होंने देश की सेवा की और एक राजनेता बन कर भी वो सदैव देश की सेवा में लगे रहे । ऐसे महान नेता को हम शत शत नमन करते हैं ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष ओ पी धनक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अरुण जेटली ने पार्टी की विचारधारा को सर्वस्व मानते हुए अपना पूरा जीवन पार्टी और देशसेवा में लगा दिया । उनके व्यक्तित्व का ही ये परिणाम था कि विपक्षी दल भी उनका पूरा आदर सम्मान किया करते थे ।वेपार्टी के थिंक टैंक में से एक थे और पार्टी के ऐतेहासिक निर्णयों पर भी अपनी राय खुल कर रखने के लिए जाने जाते थे । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ अन्य दलों के नेताओं के बीच अपनी अमिट छाप छोडुी । वित्तमंत्री रहते हुए कई कठोर निर्णयों को लेकर उन्होंने ये साबित किया था कि देश की अर्थ व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए साहसिक कदम उठाने अति आवश्यक हैं और वो उन्होंने उठाये भी । यही तो कुशल राजनीती का परिचय है कि देशहित और जनहित के लिए यदि किसी नेता को कठोर निर्णय लेने भी तो उसे लेशमात्र भी ऐसे निर्णयों को लेने का गुरेज नहीं करना चाहिए । ऐसी प्रतिभा, सूझबूझ, कुशल नेतृत्व, ज्ञानशील, तेज तर्रार नेता कोई विरला विरला ही होता है , स्व जेटली जी उनमें से एक थे।देश उनके साहसिक फैसलों से होने वाले सार्थिक परिणामों के लिए उन्हें युगों युगों तक याद करता रहेगा ।सदी के ऐसे महान नेता को हम श्रधासुमन अर्पित करते हैं ।