Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भाई चन्द्रमोहन ने कहा यह निर्णय एआईसीसी द्वारा उदयपुर में आयोजित किए गए तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर की हिदायतों अनुसार लिया गया है।

0
131

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार
आज आज़ादी गौरव यात्री को ले कर जिमखाना क्लब मे
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व विधायक कालका प्रदीप चौधरी जी व  वरूण चौधरी।विधायक हल्का मुलाना।
प्रभारी जिला कांग्रेस पंचकूला के नेतृत्व में आज जिमखाना क्लब  में बैठक हुई जिसमें सबसे पहले 9 अगस्त को महादेवपुर सकेतडी में शाम 4-30 बजे इकट्ठे होना है रोज़ यह यात्रा 4 से। 5 किलोमीटर तक पैदल कि जाएगी ओर सेक्टर 7 में ख़त्म होगी ईसी तरह रोज़ अलग अलग सेक्टर व गाओं में यह यात्रा निकाली  जाएगी

भाई चन्द्रमोहन ने कहा  यह निर्णय एआईसीसी द्वारा उदयपुर में आयोजित किए गए तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर की हिदायतों अनुसार लिया गया है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जा रहे चिंतन शिविर में:-
•       भाई चन्द्रमोहन जी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच प्रत्येक पचकुलां  में होने वाली 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की रूपरेखा तैयार की गई है
•चन्द्रमोहन ने कहा      भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, तानाशाही रवैये, बेतहाशा रूप से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, दिन-प्रति-दिन बिगढ़ रही कानून-व्यवस्था की स्थिति और कांग्रेस व् अन्य विपक्षी पार्टियों के वरिष्ट नेताओं के विरूद्ध झूठे केस दर्ज करवा कर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करने आदि ज्वलंत मुद्दों को आमजन तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की गई है
•       2 अक्तूबर को कन्याकुमारी से आरम्भ होकर कश्मीर तक जाने वाली 3500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा का रूट प्लान और रणनीति तैयार की गई है
•       इसके साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की माननीया अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व हमारे नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों तथा यूपीए सरकार के फ्लेगशिप कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने पर भी विचार-विमर्श किया गया है ताकि पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व विधायक कालका प्रदीप चौधरी जी व  वरूण चौधरी।विधायक हल्का मुलाना।
प्रभारी जिला कांग्रेस पंचकूला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर के कक्कड़, हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भरद्वाज,  मिडीया प्रवक्ता पवन जैन, मिडीया प्रवक्ता   रवीन्द्र रावल, धनीदरं वालीया,प्रियंका हुड्डा, नवीन बंसल,ओम शुक्ला , जोगेनदर टागडा,रमेश मास्टर मनदाना,, दिनी नाथ,गुरीदर कालका,
योगेन्द्र कवातरा पार्षद उषा राणी,पार्षद अकक्षदीप,  पार्षद गोतम प्रशाद , कमलेश शर्मा, सुषमा खन्ना,देवीनदरं शर्मा  डाक्टर राम प्रशाद, राजेश सोंधि ,संजीव भरद्वाज,संगीता गोयल ,करीशन नन्हा,राज कुमार सैनी,अभिषेक सैनी , अनुप सिंह,जगदीश राय,मोहन लाल, रुप लाल सैनी,जसवंत राय , रितेश ककड,