Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

बेहद लग्जीरियस है जूही चावला का बंगला, लिविंग एरिया से लेकर ड्राइंग रूम तक लगे हैं पेटिंग्स, घर में बना रखा है अपने शौक के लिए एक खास कमरा : Inside Photos

0
955

मुंबई. एक्ट्रेस जूही चावला 51 साल की हो गई हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लो-प्रोफाइल रखने वाली जूही के बर्थडे (13 नवंबर)पर हम आपको दिखा रहे हैं उनके लग्जीरियस बंगले की कुछ चुनिंदा इनसाइड फोटोज। दरअसल जूही का बंगला वीर भवन, साउथ मुंबई के मालाबार हिल्स में रिट्ज रोड पर स्थित है। जूही को पेंटिंग्स का काफी शौक है। उनके लिविंग एरिया से लेकर ड्राइंग रूम तक में काफी अच्छी पेंटिंग्स लगी हुई हैं। कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें संगीत से भी खास लगाव है। यही वजह है कि उनके घर में एक म्यूजिक रूम भी है। इसमें हारमोनियम से लेकर तबला और तानपुरा जैसे इंस्ट्रूमेंट्स रखे हुए हैं। फ्री टाइम में जूही इन्हें प्ले करती हैं। फैमिली को लो प्रोफाइल रखती हैं जूही…

– 13 नवंबर, 1967 को अंबाला (हरियाणा) में जन्मी जूही के दोनों बच्चे कभी भी किसी बॉलीवुड पार्टी या फिर इवेंट में नजर नहीं आते।
– जूही उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करतीं। इसी वजह से उन्होंने अपनी शादी को भी काफी लो-प्रोफाइल रखा। उनके परिवार की बहुत ही कम तस्वीरें सामने आई हैं।
– जूही की बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। जूही कई इवेंट्स में अपने पति के साथ स्पॉट होती हैं लेकिन उनके बच्चों इन सबसे दूर रखते हैं।

– बता दें, इसी साल अगस्त में जूही ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की थी, जब जाह्नवी ने स्कूल में 10 टॉप स्टूडेंट्स में जगह बनाई थी।

टाउन की सफल बिजनेसवुमन
– 1984 में मिस इंडिया और 1984 में ही मिस यूनिवर्स में बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीतने वाली जूही बॉलीवुड की एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं।
– जूही चावला और जय मेहता, शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। इसके अलावा वह अपनी फिटनेस के लिए रेगुलर योगा करती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Juhi Chawla Luxurious bungalow: juhi daughter jhanvi And son stay away limelight
Juhi Chawla Luxurious bungalow: juhi daughter jhanvi And son stay away limelight
Juhi Chawla Luxurious bungalow: juhi daughter jhanvi And son stay away limelight
Juhi Chawla Luxurious bungalow: juhi daughter jhanvi And son stay away limelight
Juhi Chawla Luxurious bungalow: juhi daughter jhanvi And son stay away limelight
Juhi Chawla Luxurious bungalow: juhi daughter jhanvi And son stay away limelight