मुंबई.अमिताभ बच्चन 76 साल के हो गए हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के बचपन के दोस्त रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी से भी अमिताभ का करीबी कनेक्शन है। खास बात यह है कि यह कनेक्शन राजीव और सोनिया की शादी से पहले का है। अमिताभ के साथ सोनिया के इस कनेक्शन का जिक्र राशिद किदवई की बुक 'नेता- अभिनेता : बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स' में किया गया है। शादी से पहले 43 दिन बिग बी के घर में रही थीं सोनिया…
– किदवई की बुक के मुताबिक, 13 जनवरी 1968 को अमितजी ने सोनिया गांधी को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रिसीव किया था और पूरे 43 दिन वे उनके ही घर में रही थीं। इसके बाद 25 फरवरी 1968 राजीव ने सोनिया से सिविल मैरिज कर ली। खास बात यह है कि शादी अमिताभ के पिता हरिवंश राय और तेजी बच्चन ने कराई थी।
आखिर क्यों बच्चन के घर में रहना पड़ा था सोनिया को
– दरअसल, इंदिरा गांधी ने शादी से पहले सोनिया को अपने परिवार या होटल में रखने से इनकार कर दिया था। 1985 में 'धर्मयुग' मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सोनिया गांधी ने बच्चंस के साथ अपने कनेक्शन को उजागर किया था। उन्होंने कहा था, "मम्मी (इंदिरा) ने शादी से पहले मुझे बच्चन परिवार में रहने के लिए कहा था, ताकि मैं इंडियन कल्चर सीख सकूं। इस परिवार से मैंने धीरे-धीरे बहुत कुछ सीखा। तेजी आंटी मेरी दूसरी…नहीं तीसरी मां हैं। मेरी पहली मां इटली में हैं. दूसरी मेरी सासू मां इंदिरा गांधी हैं। इसलिए तीसरी मां तेजी आंटी हुईं। अमित (अमिताभ) और बंटी (अजिताभ) मेरे भाई हैं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today