खेल डेस्क. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था। इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शोएब मलिक और अजहर महमूद के साथ हंसते हुए नजर आए थे, जिसकी प्रशंसकों ने आलोचना की थी। मलिक ने हंसी-मजाक के दौरान हुई बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “कोहली, युवराज और अजहर के साथ मैं अजमल से छूटे कैच का मजाक उड़ा थे।
-
मलिक ने कहा, “हम सब वेस्टइंडीज-पाक के बीच हुए एक मैच में ड्रॉप कैच को लेकर बात कर रहे थे। उस कैच को मैंने और अजमल ने मिलकर छोड़ा था। कोहली ने मुझसे पूछा था कि ड्रॉप कैच के बारे में अजमल ने क्या कहा? जिसका जवाब मैं उन्हें दे रहा था।”
-
In the latest episode of Voice of Cricket @realshoaibmalik joins @ZAbbasOfficial and narrates what Saeed Ajmal said after the dropped catch, his last wish before retirement, what Sialkot Stallions means to him and much more!
Watch the full episode on YT: https://t.co/VEDTaULMm0 pic.twitter.com/dtB5DIxQEW— Cricingif (@_cricingif) October 15, 2018
-
मलिक ने कहा, “मैंने अजमल से पूछा था कि आपने कैच पकड़ने की पोजिशन बना ली और फिर हाथ पीछे क्यों खींच लिया? इस पर अजमल ने कहा था कि मैं इसलिए बैठगया कि अगर आपसे कैच छूट जाए तो मैं पकड़ लूंगा। फिर मैंने बोला उनसे पूछा कि मुझसे कैच छूटने पर भी आपने क्यों नहीं पकड़ा। इस पर वे खामोश हो गए थे।” मलिक से इस बात को जानने के बाद कोहली, युवी और अजहर हंसने लगे।
-
#SpiritOfCricket #CT17 #PAKvIND pic.twitter.com/G2wAmKkmxO
— ICC (@ICC) June 18, 2017
-
फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने चार विकेट पर 338 रन बनाए थे। फख्र जमां ने उस मैच में शतक (114 रन) लगाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 पर ही सिमट गई थी। हार्दिक पंड्या ने 76 रन की पारी खेली थी।