चण्डीगढ़, 8 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद जिला के अरावली क्षेत्र में मांगर बनी के संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार नीतिगत निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि मांगर बनी क्षेत्र को गैर मुमकिन पहाड़ से जंगल में परिवर्तित करने की स्थानीय लोगों की मांग के दृष्टिगत नीतिगत निर्णय लिए जाने बारे विचार करेगी और इस दिशा में शीघ्र ही बैठक की जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज फरीदाबाद जिला में अरावली क्षेत्र में स्थित मांगर बनी का दौरा कर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पर्यावरणीय व पारिस्थितिकी संतुलन में अरावली क्षेत्र का काफी महत्व है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला क्षेत्र में मांगर बनी अरावली क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है। इस क्षेत्र में पर्यावरणीय महत्व के दृष्टिगत मांगर बनी का संरक्षण अति आवश्यक है।
श्री मनोहर लाल के साथ मांगर बनी क्षेत्र के दौरे के दौरान फरीदाबाद के उपायुक्त श्री अतुल कुमार द्विवेदी, हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त श्री विवेक सक्सेना व फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त श्री अभिताभ ढिल्लो भी उपस्थित थे।